जिलाधिकारी ने ली जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक

टिहरी गढ़वाल 16 अक्टूबर, 2023 । जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित की अध्यक्षता जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई । बैठक में जल जीवन मिशन से जुडें विभाग एवं कार्य कर रहे ठेकेदार उपस्थित थे।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जनपद में जिन पम्पिगं योजनाओं पर कार्य चल रहा है उन योजनाओं के कार्यो में तेजी लायी जाय ताकि कार्य समयावधि के भीतर पूर्ण हो सके। जिलाधिकारी ने कार्यदायी विभागों को निर्देश दिये कि जो ठेकेदार कार्य समय पर पूरा नहीं कर रहें हैं उन्हें नोटिस जारी करें यदि तब भी कार्य समय पर नही होता है तो सम्बन्धित के खिलाफ वैध कार्यवाही करें। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य तो हर हाल में करना है अगर प्लानिंग में कोई कमी है तो प्लानिंग चेंज कर कार्य करें। यदि आवश्यकता पडे तो डबल शिप्ट में कार्य करें और कार्य गुणवत्ता पूर्वक समयान्तर्गत पूरा करें। उन्होंने जनपद क्षेत्रान्तर्गत सभी पम्पिगं योजनाओं की श्रेणीवार समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि अब बरसा ऋतु समाप्त हो चुकी है अब कार्यो में तेजी लाये तथा शेष कार्यो को दिसम्बर माह तक कार्य पूरा कर लें। यदि किसी कार्य में वर्क लोड है तो लेवर बढाकर कार्य करे।
इस अवसर पर सीडीओ मनीष कुमार सहित पेयजल निगम, जल संस्थान के अधिकारी एवं सम्बन्धित ठेकेदार उपस्थित थे।