उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बने इस दिशा में आप हम सबको काम करना होगा- कोश्यारी
टिहरी गढ़वाल 8 नवम्बर। उत्तराखंड राज्य निर्माण में जिन शहीदों ने कुर्बानी दी उनको हमेशा याद करना चाहिए,उन्हें कभी नहीं भूलना चाहिए। उत्तराखंड के विकास के लिए हमारे प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री धामी की टीम निरंतर काम कर रही है। मोदी जी ने कहा है कि आने वाला दशक उत्तराखंड का दशक होगा। इसी परिकल्पना को हम सब मिलकर आगे बढ़ाने का काम करें। इसमें मीडिया की बड़ी अहम भूमिका होगी।
यह बात आज न्यू टिहरी प्रेस क्लब नई टिहरी में आयोजित प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल व पूर्व सीएम उत्तराखंड भगत सिंह कोश्यारी ने कही। उन्होंने कहा कि प्रेस लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ होता है। पत्रकार निरंतर तलवार की धार पर रहकर युद्ध से लेकर राजनीतिक, सामाजिक आर्थिक मैदानों में काम करते हैं। सीमित संसाधनों में काम करने वाले पत्रकार हमेशा संघर्ष की राह पर होते हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों व पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
श्री कोश्यारी ने न्यू टिहरी प्रेस क्लब की नव निर्वाचित कार्यकारिणी में अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट, महामंत्री गोविंद पुंडीर सहित उपाध्यक्ष आनंद नेगी, कोषाध्यक्ष धनपाल गुनसोला, सहसचिव बलवंत रावत, सम्प्रेक्षक मधुसूदन बहुगुणा, कार्यकारिणी सदस्य जगत तोपवाल, विजय दास और केदार बिष्ट को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद विशिष्ट अतिथि स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष विश्वजीत नेगी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल व भागीरथी घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अब्बल सिंह ने प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई व शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर पत्रकारों ने शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर अतिथियों स्वागत किया। कवि सोमवारी लाल सकलानी ने कोश्यारी के जीवन पर स्वरचित कविता सुनाकर कर सभी का मन मोह लिया ।
समारोह का कुशल संचालन करते हुए निवर्तमान महासचिव अनुराग उनियाल ने प्रेस क्लब गतिविधियों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार गोविंद बिष्ट, विक्रम बिष्ट, सुरेन्द्र कंडारी, तेजराम सेमवाल आदि ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में कोश्यारी सहित अन्य अतिथियों के शिरकत करने के लिए न्यू टिहरी प्रेस क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष गंगा दत्त थपलियाल व महामंत्री अनुराग उनियाल ने आभार जताया। अंत में निवर्तमान अध्यक्ष गंगा दत्त थपलियाल ने कार्यक्रम के समापन की विधिवत घोषणा की।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष शशिभूषण भट्ट व महासचिव गोविंद पुंडीर ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि नई कार्यकारिणी पत्रकारों के हित में हर संभव प्रयास करेगी।
इस अवसर पर देवेंद्र दुमोगा, विक्रम बिष्ट, गोविंद बिष्ट,जय प्रकाश पांडे, राजेश डियून्डी, कृष्णस्वरूप डबराल, तेजराम सेमवाल, सुरेन्द्र कंडारी, प्रदीप डबराल, आशीष सजवाण, सुभाष राणा, गोविंद कंसवाल, मुनेंद्र नेगी, रोशन थपलियाल, विजयपाल राणा, सूर्या रमोला, जगत सागर बिष्ट, ओम रमोला, अब्बल रमोला, बलवीर नेगी, मुकेश रतूड़ी, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश राणा, सूरज राणा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डॉ प्रमोद उनियाल, पूर्व प्रमुख खेम सिंह चौहान, मस्ता नेगी, सभासद विजय कठैत सहित दर्जनों मौजूद रहे।