नागरिक मंच ने टिहरी की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
राज विद्या केंद्र ने “ स्वयं की आवाज ” पुस्तक की भेंट
टिहरी गढ़वाल 26 दिसम्बर। नागरिक मंच ने मुख्यमंत्री के टिहरी रोड शो के दौरान मुलाकात कर 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमें नई टिहरी शहर वासियों के लिए रीह-घुत्तु-नई टिहरी ग्रेविटी पेयजल योजना का निर्माण करने, जिला चिकित्सालय तथा उसके समीपस्थ बालिका इंटर कॉलेज, प्रताप इंटर कॉलेज (जहां वर्तमान में छात्र संख्या बहुत कम हैं) के भवन, आवासीय भवन, हॉस्टल, केन्द्रीय विद्यालय का भवन आदि में मेडिकल कॉलेज संचालित करने, नई टिहरी बौराड़ी गांव के 41 विस्थापित परिवारों को भवन निर्माण सहायता प्रदान करने, बांध विस्थापितों के हित में प्रो० हनुमंत राव कमेटी की सिफारिशों को लागू करने आदि की मांग की।
“ स्वयं की आवाज ” पुस्तक की भेंट
दूसरी ओर राज विद्या केंद्र की ओर से अंतरराष्ट्रीय शांति वक्ता प्रेम रावत जी की पुस्तक “ स्वयं की आवाज” गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड मुख्यमंत्री को भेंट की गयी। मुख्यमंत्री ने बड़ी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज के समय में समस्त लोगों को इस पुस्तक की सख्त जरूरत है। इस को पढ़ने से समाज में शांति और खुशहाली आ सकती है।
इस अवसर पर राज विद्या केंद्र के जिला प्रभारी जगजीत सिंह नेगी, भगवान चंद्र रमोला, कमल सिंह महर, चंडी प्रसाद डबराल, सुंदरलाल उनियाल, किशोरी लाल चमोली, जनबीर सिंह राणा, रमेश रावत आदि लोग उपस्थित रहे।