बुलंदी पर हिंदी महाकुंभ वर्चुअल कवि सम्मेलन 10 जनवरी से शुरू

बुलंदी पर हिंदी महाकुंभ वर्चुअल कवि सम्मेलन 10 जनवरी से शुरू
Please click to share News

घनसाली क्षेत्र से कवि बेलीराम कंसवाल आमन्त्रित कवि के रूप में सम्मेलन में करेगें प्रतिभाग

(घनसाली से लोकेन्द्र जोशी)
टिहरी गढ़वाल 10 जनवरी। बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति बाजपुर उत्तराखण्ड पंजीकृत (अंतरराष्ट्रीय) द्वारा अपने नाम विगत दो वर्षों से दो बार विश्व कीर्तिमान बनाते हुए इस प्रतिष्ठित श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष ” बुलंदी पर हिंदी” (हिंदी की वैश्विक यात्रा) काव्य का महाकुंभ वर्चुअल कवि सम्मेलन 10 जनवरी से शुरू किया जा रहा है। जिसको हॉवर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड (लंदन) द्वारा विश्व रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा।

उक्त आयोजन का शुभारंभ विश्व हिंदी दिवस के दिन 10 जनवरी 2024 को समय 10 बजे से प्रारंभ होकर समापन 16 जनवरी को होगा । कार्यक्रम का आयोजन जूम एप्लीकेशन के माध्यम से होगा । कवि सम्मेलन के महाकुम्भ का प्रसारण संस्था के यूट्यूब चैनल सहित आस्ट्रेलिया, कैनेडा, न्यूजीलैंड के स्थानीय चैनलो पर भी होगा ।

घनसाली क्षेत्र के लिए प्रसन्नता की बात यह है कि, ग्राम भेटी ग्यारहगांव, घनसाली मूल निवासी हिंदी साहित्य के क्षेत्र में सुविख्यात श्री बेली राम कंसवाल को भी काव्य पाठ हेतु आमंत्रित किया गया है। सात दिवसीय ऑन लाइन चलनेवाले इस कवि सम्मेलन में श्री बेली राम कंसवाल का काव्य पाठ दिनांक 11 जनवरी 2024 को मध्याह्न 12:00 बजे से 4:00 बजे के बीच जूम एप पर होना है। जिसमें कनस्वाल के साथ देश के विभिन्न क्षेत्रों से अनेक प्रतिभाशाली कवि प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित होंगें।
साहित्य क्षेत्र में जुड़े इच्छुक लोग इस कवि सम्मेलन का आनंद ले सकते हैं।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories