विविध न्यूज़

पांडव नृत्य उत्तराखंड की पौराणिक सांस्कृतिक धरोहर: नेगी

Please click to share News

खबर को सुनें

नई टिहरी * गढ़ निनाद ब्यूरो, 6 दिसंबर 2019

विकास खण्ड जाखणी धार की ग्राम सभा मंदार में पांडव नृत्य के अवसर पर पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा पांडव नृत्य उत्तराखंड की पौराणिक सांस्कृतिक धरोहर है। कहा कि अनादि काल से पहाड़ी क्षेत्रों में पांडव नृत्य का प्रचलन रहा है। ग्राम सभा मंदार अपनी पौराणिक धरोहर को सँवारने व चिरंजीवी रखने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग को स्वीकृत मांजफ मंदार सड़क व मंदार भेंगत्थ  सड़क का निर्माण तत्काल शुरू करने को कहा यदि इसमें देरी की जाती है तो लोक निर्माण विभाग में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। द्रोपदी के चीरहरण के समय भीष्म पितामह कृपाचार्य व गुरु द्रोणाचार्य का असहाय होकर इस वेदना भरी घटना को देखना व चुप रहना इतिहास का कुरुर खेल था।

कहा कि जब तक दुनिया रहेगी इस घटना का दुख होता रहेगा ठीक इसी तरह जनता के पैसों से निर्मित टिहरी बांध बिक रहा है जो कि टिहरी की पहचान व उत्तराखंड की धरोहर है, बहुत सारे लोगों का इसमें चुप रहना इतिहास इनको भी माफ नहीं करेगा।

इस अवसर पर युवा नेता विजयपाल सिंह रावत, दिनेश कुमार प्रधान, भागवत प्रसाद भट्ट प्रधान, जमुना प्रसाद बडोनी, बचन सिंह रावत, किशोरी लाल, धर्म सिंह रावत, कलम सिंह रावत, सुधीर उनियाल, दर्शन सिंह रमोला, नरेश सराशी, मदन सिंह रावत, आशा सिंह रावत, हुकम सिंह रावत, भगवान सिंह रावत, आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!