उत्तराखंडकारोबार / रोजगारदेश-दुनियाविविध न्यूज़

“ओपन नेशनल कैनोइंग स्प्रिंट सीनियर (पुरुष और महिला) चैंपियनशिप और 37वें राष्ट्रीय खेल-2023”  के क्वालीफायर का समापन

Please click to share News

खबर को सुनें

चयनित आठ सर्वश्रेष्ठ टीमें अक्टूबर, 2023 में गोवा में आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में करेंगी प्रतिभाग

ऋषिकेश 18 सितम्बर 2023। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा टिहरी झील में आयोजित चार दिवसीय “टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप-2023” का समापन समारोह 17 सितंबर 2023 को मुख्य अतिथि श्री सतपाल महाराज, माननीय कैबिनेट मंत्री (पर्यटन, सिंचाई एवं  संस्कृति), उत्तराखंड सरकार की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।

श्री जे. बेहेरा, निदेशक (वित्त), टीएचडीसीआईएल, श्री एल. पी. जोशी, परियोजना प्रमुख (टिहरी कॉम्प्लेक्स), डॉ. ए. एन. त्रिपाठी, अपर महाप्रबंधक (मा.सं. एवं केन्द्रीय संचार), श्री प्रशांत कुशवाह, अध्यक्ष, भारतीय कयाकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन, डॉ. डी.के. सिंह, महासचिव, उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन, सहित अन्य प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री सतपाल महाराज, माननीय कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड सरकार ने टीएचडीसी इंडिया लि. के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि टीएचडीसी ऊर्जा दोहन के सभी क्षेत्रों में हमेशा अग्रणी रहा है और राष्ट्र के विकास में लगातार योगदान दे रहा है और साथ ही देश के सामाजिक-आर्थिक उत्थान में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे खेल आयोजनों से प्रदेश में खेल-पर्यटन की संभावनाएं भी उभर कर आई हैं । माननीय मंत्री ने भारत में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए युवा खिलाड़ियों को ऐसी खेल गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करने के महत्व पर जोर दिया व सभी विजयी प्रतिभागियों और एथलीटों को जीत की बधाई दी । 

श्री जे. बेहेरा, निदेशक(वित्त), ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने भारतीय कयाकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन, उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन और आईटीबीपी के तकनीकी सहयोग से ओपन नेशनल कैनोइंग स्प्रिंट सीनियर (पुरुष और महिला) चैंपियनशिप और 37वें राष्ट्रीय खेल-2023 के लिए क्वालीफायर का 14 से 17 सितंबर, 2023 तक सफलतापूर्वक आयोजन किया। उन्होंने बताया कि इस रोमांचक प्रतियोगिता में 22 राज्यों के कुल 450 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया ।

इस प्रतियोगिता में कुल आठ सर्वश्रेष्ठ टीमें चुनी गई जो अक्टूबर, 2023 में गोवा में आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।

इस अवसर पर बात करते हुए श्री आर.के. विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने देश के अग्रणी विद्युत उत्पादक के रूप में टीएचडीसीआईएल की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला, जो सामाजिक विकास के लिए दृढ़ता से समर्पित है। उन्होंने युवा पीढ़ी को खेल प्रतियोगिताओं में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करने में इस प्रकार के खेल आयोजनों की परिवर्तनकारी क्षमता पर जोर दिया, ताकि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर  देश का ध्वज सम्मान के साथ लहराता रहे।  श्री विश्नोई ने उत्तराखंड के युवाओं को कयाकिंग और कैनोइंग जैसे साहसिक खेलों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

श्री विश्नोई ने इन आयोजनों के बहुआयामी प्रभाव को भी रेखांकित किया साथ ही रोजगार सृजन, पर्यटन को बढ़ावा देने और राज्य के भीतर एक सुदृढ़ खेल संस्कृति को बढ़ावा देने में उनकी भूमिका पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि इस प्रकार की प्रतिष्ठित खेल गतिविधियों के परिणामस्वरूप टिहरी झील उत्तरोत्तर अंतरराष्ट्रीय पहचान हासिल कर रही है। साथ ही कहा कि, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड सक्रिय रूप से खेल एवं साहस की भावना को बढ़ावा देते हुए देश की प्रगति एवं विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने की अपनी प्रतिबद्धता पर दृढ़ है।

श्री एल. पी. जोशी, परियोजना प्रमुख (टिहरी कॉम्प्लेक्स) ने इस राष्ट्रीय स्तर की जल क्रीड़ा प्रतियोगिता की सफल मेजबानी में समग्र मार्गदर्शन और समर्थन के लिए टीएचडीसीआईएल प्रबंधन का धन्यवाद व्यक्त किया।

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड 1587 मेगावाट की प्रचालनात्मक क्षमता के साथ देश का प्रमुख विद्युत उत्पादक बना हुआ है। इसमें उत्तराखंड में टिहरी बांध और एचपीपी (1000 मेगावाट), कोटेश्वर एचईपी (400 मेगावाट),  गुजरात के पाटन में 50 मेगावाट एवं द्वारका में 63 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना, उत्तर प्रदेश के झाँसी में 24 मेगावाट की ढुकुवां लघु जल विद्युत परियोजना  और केरल के कासरगोड में 50 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना  की सफलतापूर्वक कमिशनिंग को इसका श्रेय जाता है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!