Ad Image

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की टीम ने किया निरीक्षण

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की टीम ने किया निरीक्षण
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 01 मई। राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में आगामी सत्र 2024-25 के पूर्व से संचालित स्नातक विषय एवं आगामी सत्र 2024-25 स्नाकोत्तर के तीन विषय (हिंदी,समाजशास्त्र और इतिहास) के लिए श्री देव सुमन विश्वविद्यालय टिहरी गढ़वाल द्वारा गठित निरीक्षण मंडल ने भौतिक एवं स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण मंडल के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रशांत कुमार सिंह (समाजशास्त्र) तथा सदस्य- प्रोफेसर अधीर कुमार (हिंदी ) प्रोफेसर आशुतोष शरण (इतिहास) प्रोफेसर दिनेश शर्मा (राजनीति विज्ञान )डॉ दीप्ति भगवाड़ी (अंग्रेजी )डॉक्टर संजीव कुमार शर्मा (अर्थशास्त्र) प्रोफेसर ए.के. सिंह (भूगोल )एवं लोक निर्माण विभाग नैनबाग की ओर से सहायक अभियंता श्री जोशी जी ने नेतृत्व किया l सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव द्वारा निरीक्षक मंडल का स्वागत किया गया l महाविद्यालय स्तर पर भौतिक एवं स्थलीय निरीक्षण हेतु गठित समिति के संयोजक डॉ ब्रीश कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल ने महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ मिलकर निरीक्षण की तैयारी की और निरीक्षक मंडल को प्राचार्य के नेतृत्व में महाविद्यालय में उपलब्ध भौतिक एवं स्थलीय संसाधनों से अवगत कराया एवं निरीक्षण कराया जिससे निरीक्षक मंडल संतुष्ट प्रतीत हुए ।

निरीक्षक मंडल के द्वारा रिपोर्ट तैयार कर विश्वविद्यालय को प्रेषित की गयी है अतः उम्मीद की जा रही है कि आगामी सत्र 2024-25 में महाविद्यालय में स्नाकोत्तर विषयो (हिंदी,समाजशास्त्र एवं इतिहास) में भी कक्षाएं संचालित की जाएगी अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुमित श्रीवास्तव द्वारा निरीक्षण मंडल को स्मृति चिन्ह भेंटकर धन्यवाद दिया ।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories