उत्तराखंडविविध न्यूज़

पॉली किड्स ने बसंतोत्सव उत्सव मनाया

Please click to share News

खबर को सुनें

नन्हे मुन्ने बच्चों ने वसंत पंचमी के अवसर पर बेबी शो में प्रतिभा किया

देहरादून 14 फरवरी 2024 । बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर पॉली किड्स देहरादून द्वारा बालावाला में एक नई शाखा खोली गई एवं बसंतोत्सव का आयोजन किया गया। पॉली किड्स के जीएमएस रोड शाखा और सालावाला शाखा में भी बसंत उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें रोमांचक गतिविधियों, आनंददायक भोजन स्टालों, मनोरम खेलों, मंत्रमुग्ध कर देने वाले प्रदर्शनों की एक श्रृंखला प्रदर्शित की गई ।

इस मौके पर बहुप्रतीक्षित रैफल ड्रा ने उत्साह को और बढ़ा दिया, जहां विजेताओं ने उत्सव में रोमांच की एक अतिरिक्त परत जोड़ते हुए आकर्षक पुरस्कार जीते। रैफ़ल ड्रा के लिए 25 विजेता थे। पतंग उड़ाने की गतिविधि, सरस्वती पूजन और ढोल के साथ रॉक का सभी ने विशेष रूप से आनंद लिया।

इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 3 शाखाओं में आयोजित मनमोहक बेबी शो था, जिसमें बंडल ऑफ जॉय, सनीएस्ट स्माइल, बेस्ट ड्रेस्ड, स्पार्कलिंग आइज़, चब्बी चीक्स, हेल्दी बेबी, फोटोजेनिक किड, राइजिंग स्टार जैसी विविध श्रेणियां शामिल थीं।

बेबी शो के विजेता ऋषिका जैन, अक्षैनी, विहान यादव, कृषिका, अनिका यादव, कृतिज्ञा, उदितीश गोयल, विहान पांडे, संचित सिंह , अश्नीर अरोड़ा, अहाना सिंधवाल, शिवन्या चौहान, मैत्रेयी जोशी, सरवीन नेगी, नित्या बिष्ट, वैदिक गौड़, आरना भट्ट, अन्वी गुप्ता और श्रेयांश एस.रावत थे। बेबी शो के अलावा कार्यक्रम में द पॉली किड्स के प्रतिभाशाली छात्रों ने भी प्रदर्शन किया, जिन्होंने अपने कौशल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

समारोह के मुख्य अतिथि सुश्री सविता कपूर विधायक, विशिष्ट अतिथि श्री जोगिंदर सिंह पुंडीर एवं श्री भाटी का स्वागत चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रू ने किया।

इस अवसर पर चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रू, निदेशक श्रीमती रंजना महेंद्रू, श्रीमती शिप्रा आनंद, श्रीमती माधवी भाटिया, श्रीमती शालिनी नेगी, श्रीमती वंदना छेत्री, श्रीमती नंदिता सिंह, सिस्टम समन्वयक सुश्री दिव्या जैन, उपस्थित रहे । कार्यक्रम समन्वयक सुश्री दीप्ति सेठी, प्रधानाध्यापिका सुश्री नेहा सहगल, सुश्री मोनिका चौहान, और द पॉली किड्स का पूरा स्टाफ भी मौजूद रहे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!