18वां राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस टिहरी गढ़वाल में धूमधाम से मनाया गया
टिहरी गढ़वाल 29 जून 2024 । आज प्रसिद्ध सांख्यिकीयविद् प्रशांत चन्द महालानोबिस का जन्म दिवस 18वें राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में जिला अर्थ एवं सांख्याधिकारी कार्यालय टिहरी गढ़वाल में मनाया गया।
इस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें महालानोबिस के जीवन और योगदान पर चर्चा की गई। डीएसटीओ साक्षी शर्मा ने उनके जीवन परिचय और कार्यों पर प्रकाश डाला। इस वर्ष सांख्यिकी दिवस का विषय “Use of Data for Decision Making” था, जिस पर ऋतु नेगी, धारा सिंह और सुरेश चन्द ने विस्तृत जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में राजकुमार, सोनम, पूनम, भवानी दत्त जोशी, नरेन्द्र रावत, रमन बमराडा, उमेश बिष्ट, प्रदीप सिंह, चन्द्रशेखर, उमा शंकर, ओमप्रकाश सकलानी और विनोद कुमार आदि उपस्थित थे।
Skip to content
