डीडीओ ने जल स्रोतों के संरक्षण हेतु कांडा डांगी में किया स्थलीय निरीक्षण
टिहरी गढ़वाल 10 जून, 2024। जिला विकास अधिकारी, टिहरी गढ़वाल मो. असलम द्वारा ग्राम पंचायत कांडा डांगी विकास खण्ड जाखणीधार में प्राकृतिक जल स्रोतों के संवर्धन और संरक्षण के सम्बन्ध में निरीक्षण किया गया। ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम में पानी की अत्यधिक समस्या है, जिससे ग्रामवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के नीचे की तरफ एक जल स्रोत है जो कि काफी दूरी पर स्थित है, इससे गांव में पीने के पानी की आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है। इस सम्बन्ध में जिला विकास अधिकारी, टिहरी गढ़वाल द्वारा ग्रामवासियों को अवगत कराया गया कि गांव में स्थित पुराने श्रोतों को रिचार्ज करने के लिए चैकडेम आदि के माध्यम से पुनरूद्वार / उपचार एवं धारा-नौला एवं नदियों के संरक्षण एवं पुनरूद्वार कार्यों को किए जाने की आवश्यकता है। साथ ही गांव के आस-पास के क्षेत्रों में रिचार्ज हॉल, चहल एवं खंतियाँ निर्मित किए जाने की आवश्यकता है। क्यारदा नामे तोक व गदेरे के जीर्णोद्वार के लिए कार्य योजना बनाये जाने के निर्देश दिए गए ।