Ad Image

इन तिथियों पर इन स्थानों में पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित

इन तिथियों पर इन स्थानों में पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित
Please click to share News

टिहरी, गढ़वाल, 10 जून 2024 । नई टिहरी के निवासियों के लिए बड़ी मुसीबत आ गई है, क्योंकि कोटेश्वर झील के जल स्तर कम होने से पेयजल की आपूर्ति में कठिनाई आ रही है। नई टिहरी पम्पिंग पेयजल योजना में पर्याप्त पेयजल उपलब्ध न होने के कारण, निम्नलिखित तिथियों/स्थानों पर पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी:

11 जून 2024: आई.पी.एस. प्रथम एवं द्वितीय जलाशय जोन के बागी गांव, चवादंत, टोडी, पैन्यूला मल्ला/तल्ला, डिबनू, कोण्ड, कुठ्ठा, जाख, और पिपली में। साथ ही, 1000 केएल जलाशय बौराड़ी-जोन 2 निकट गीताभवन जलाशय के 7ए, 9एफ, 9ई, केमसारी टिनशेड, 5ए, 5बी, 5सी, 8बी, और 8सी।

12 जून 2024: एसएसपी आवास के समीप और टॉप टैंक चवालखेत जलाशय जोन के ब्लॉक-बी, सी टाइप-3, पुलिस कालोनी, पोस्ट ऑफिस क्षेत्र, एलआईसी क्षेत्र, जिला कारागार, चवालखेत, बुडोगी, काण्डा, समस्त ऑफिस कार्यालय, नई टिहरी, और गुरूद्वारा टैंक बौराड़ी जलाशय के ढुंगीधार, 7डी, 7सी, 8ए, 8बी, 8सी, 13ए, पिपली टीन शेड, निर्बल आवास, और जिला पंचायत कालोनी।

13 जून 2024: सीडब्लूआर निकट एसबीआई और 750 केएल सीडब्लूआर जलाशय के एसबीआई कालोनी, पीएनबी कालोनी, 7बी, 4सी निकट कृष्णाचौक, सी-ब्लॉक, जलनिगम कालोनी, जिला जज आवास, और बसंत विहार के समीप जलाशय के ब्लॉक-के, एल, एम, एल, जी, एम, जे, और एच। इन क्षेत्रों में वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में पेयजल टैंकर के माध्यम से पेयजल प्राप्त किया जा सकता है।

इस समस्या को हल करने के लिए नई टिहरी शहर पम्पिंग से आच्छादित समस्त उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे निम्न बातों का पालन करें:

अपने घरों की टोंटियों का पानी भरने के बाद अवश्य बंद करें। पेयजल का अनाधिकृत उपयोग (सिंचाई तथा भवन निर्माण एवं गाड़ी धोने आदि) वर्जित है। उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि यदि किसी उपभोक्ता को पेयजल का असंवेदनशील उपयोग करते देखा जाता है, तो संबंधित विधि के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। यदि आपके क्षेत्र में पेयजल की लीकेज या समस्या होती है, तो कृपया इसे विभागीय टोल फ्री नम्बर 18001804100 या शाखा कार्यालय के कन्ट्रोल रूम पर सूचित करें।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories