हरीश रावत ने गंगा दशहरे पर सुमन सागर में गंगा आरती कर रामतीर्थ स्मारक पर पौधरोपण किया
टिहरी गढ़वाल 16 जून । पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गंगादशहरे के अवसर पर सुमन सागर (टिहरी झील) में गंगा आरती की और स्वामी राम तीर्थ के स्मारक पर पुष्प अर्पित करने के बाद पौधरोपण किया।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और CWC के सदस्य हरीश रावत ने अपने दो दिवसीय प्रवास के पहले दिन चंबा में वीर गब्बर सिंह और श्रीदेव सुमन की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित किए। दूसरे दिन, उन्होंने स्वामी राम तीर्थ के स्मारक पर स्वामी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और ध्यान किया।
गंगा अवतरण दिवस के अवसर पर सुमन सागर (टिहरी झील) में मां गंगा की आरती की गई और टिहरी झील में पर्यटक गतिविधियों का निरीक्षण किया गया।
इस कार्यक्रम में राकेश राणा, शांति प्रसाद भट्ट, कुलदीप पंवार, आनंद रावत, महावीर रावत, नरेन्द्र रमोला, सूरज राणा, साब सिंह सजवान, शक्ति जोशी, सुमन रमोला, आशा रावत, दर्शनी रावत, मुसरफ अली सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।