Ad Image

स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन एवं राष्ट्रीय हिंदू संगठन ने किया वृक्षारोपण

स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन एवं राष्ट्रीय हिंदू संगठन ने किया वृक्षारोपण
Please click to share News

देहरादून, 25 जुलाई 2024। आज स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन एवं राष्ट्रीय हिंदू संगठन द्वारा देहरादून के मालदेवता एवं निकटवर्ती क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष हरेला पर्व की थीम “पर्यावरण की रखवाली, घर-घर हरियाली” है, जिसे 16 जुलाई से मनाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत प्रदेशभर में व्यापक स्तर पर पौधारोपण किया जा रहा है। इस पहल को सफल बनाने के लिए संगठन द्वारा कई स्थानों का चयन किया गया है, जहां नित्यक्रम में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

आज मालदेवता स्थल एवं निकट प्रतिष्ठान में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नीम, अर्जुन, दास, पीपल, पिलखान, बरगद, बांस, नाशपाती, अनार, अमरूद, आम, गुलमोहर, कचनार आदि के पौधे लगाए गए।

कार्यक्रम का नेतृत्व स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन के सचिन रविंद्र सिंह पडियार एवं राष्ट्रीय हिंदू संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद शुक्ला ने किया। इस अवसर पर अश्वनी खन्ना, जयदीप खन्ना, उषा देवी, भारती रावत, खुशी, प्रदीप बडोनी, बी. वी. बडोनी, राजेंद्र सेमवाल, धीरज सिंह रावत आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories