जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ली जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ली जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 25 जुलाई, 2024। जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग के बंद सुविधा केंद्र पार्किंगों के संचालन को लेकर निर्देश दिए कि जनपद में बंद पड़ी समस्त परिसंपत्तियों को शीघ्र ही उसका न्यूनतम मूल्य का निर्धारण समिति के स्तर से करवा कर कम से कम 5 सालों के लिए जनपद के बेरोजगार युवकों को निविदा के माध्यम से संचालन हेतु दिया जाय।

बैठक में ब्लॉक प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट एवं ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी ने पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाए जाने हेतु अपने सुझाव रखे।

जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में पर्यटन विभाग द्वारा बनाए गए पर्यटन सुविधा केंद्र पार्किगों का संचालन स्थानीय लोगों के माध्यम से किए जाने हेतु समिति के समक्ष रखा, ताकि लोगो को रोजगार मुहैया हो सके और समिति को आय भी अर्जित हो सके। साहसिक खेल अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने राफ्टिंग क्षेत्रांतर्गत पर्यटकों के सुविधार्थ किए गए कार्यों की जानकारी दी।

बैठक में एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, सीटीओ बी.आर. बसवान, उप प्रभागीय वनाधिकारी रश्मि ध्यानी, ट्रैवल एजेंसी से हनुमंत महर, व्यापार मंडल से एस.आर. थपलियाल, एम.पी. बिजल्वाण, उम्मेद सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories