तानाशाही बर्दास्त नहीं- जयेंन्द्र रमोला
22 अगस्त 2024 को अखिल भारतीय कांग्रेस के आह्वान पर प्रदेश मुख्यालय में केंद्रीय जांच एजेंसियों (ईडी, सीबीआई, आईटी) के दफ्तरों के घेराव के लिए टिहरी जनपद से बड़ी संख्या में कांग्रेसजन देहरादून पहुंचेंगे। कांग्रेस किसी भी हालत में तानाशाही बर्दास्त नहीं करेगी।
जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय, नई टिहरी में इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए पहुंचे प्रदेश कांग्रेस महामंत्री जयेंद्र चंद रमौला ने कहा कि तथाकथित डबल इंजन सरकार जनता से जुड़े मुद्दों से भटक चुकी है और अब वह कांग्रेस नेताओं पर अनर्गल आरोप लगाकर उन्हें डराने की कोशिश कर रही है। कांग्रेसजन गांधीवादी विचारधारा के समर्थक हैं और हमेशा जनता के हितों के लिए लड़ते रहेंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह विकास के बजाय जाति और धर्म के नाम पर लोगों को डराने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश इस समय आपदा की मार झेल रहा है, लेकिन सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि देश सांप्रदायिकता की आग में झुलस रहा है और सरकार की लापरवाही से केदारनाथ धाम से चढ़ावे का सोना चोरी हो गया है। कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर खनन माफियाओं से सांठगांठ का आरोप भी लगाया।
इस बैठक में कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिन्होंने सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की और आगामी आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की।