शिव महापुराण: आज सातवें दिन शिव पार्वती विवाह रहेगा मुख्य आकर्षण
गीता भवन से सांय साढ़े चार बजे जानकी मंदिर गणेश चौक के लिए निकलेगी बारात, आप सादर आमंत्रित हैं
टिहरी गढ़वाल, 10 अगस्त 2024। सावन के पवित्र माह में गीता भवन, बौराड़ी, नई टिहरी में चल रही श्री शिव महापुराण कथा और महारुद्राभिषेक के सातवें दिन का आयोजन दिव्य भव्यता के साथ संपन्न होने जा रहा है।
मुख्य आचार्य, पंडित दर्शन लाल उनियाल ने बताया कि आज का दिन विशेष महत्व का है, क्योंकि भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह उत्सव अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। यह परम पावन अवसर हमारी सनातन संस्कृति के आदर्शों और श्रद्धा का प्रतीक है, जिसमें भगवान शिव और माता पार्वती के दिव्य मिलन का स्मरण किया जाएगा।
विवाह की शोभायात्रा संध्या 4:30 बजे से प्रारंभ होकर, श्री गीता भवन मंदिर से निकलते हुए पीडब्ल्यूडी कॉलोनी के मार्ग से होती हुई गणेश चौक पर विराजमान जानकी मंदिर तक पहुंचेगी। यहां, आचार्यों और भक्तों की उपस्थिति में भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न होगा। इस मंगलमय अवसर के उपरांत, बारात में शामिल सभी श्रद्धालु मां पार्वती और भगवान शिव की शोभायात्रा के साथ गीता भवन मंदिर लौटेंगे, जहां विशेष आरती और बारात का स्वागत किया जाएगा।
इस पावन अवसर पर शिव-पार्वती और शिव गणों की भव्य झांकी श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी, जिसका दर्शन अत्यंत मंगलकारी और आनंददायक होगा। यह विवाह उत्सव हमारे लिए आध्यात्मिक उन्नति का अद्वितीय अवसर है।
आप सभी श्रद्धालुओं को इस महायज्ञ में सम्मिलित होने के लिए सादर आमंत्रित किया जाता है। कृपया अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इस दिव्य आयोजन का पुण्य लाभ प्राप्त करें और अपनी उपस्थिति से इस शुभ अवसर को धन्य करें।