Ad Image

सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका: अपर निदेशक

सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका: अपर निदेशक
Please click to share News

अपर निदेशक ने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान मीडिया से की वार्तालाप व जिला सूचना कार्यालय का किया निरीक्षण

पौड़ी 04 अक्टूबर 2024ः। एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम पर पहुंचे सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग उत्तराखण्ड के अपर निदेशक/जनपद नोडल अधिकारी आशीष कुमार त्रिपाठी द्वारा शुक्रवार को जिला सूचना कार्यालय पौड़ी गढ़वाल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय पटल सहायकों से कार्यों की जानकारी लेते हुए पत्रावलियों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देशों के क्रम में अपर निदेशक द्वारा जिला सूचना कार्यालय पौड़ी का निरीक्षण करते हुए डिस्पैच पंजिका, डाक पंजिका, समाचार पत्र निरीक्षा पंजिका सहित अन्य का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि दैनिक अखबारों को प्रतिदिन समाचार निरीक्षा पंजिका में दर्ज करना सुनिश्चित करें। कार्यालय में सभी पंजिका सुव्यवस्थित पाये जाने पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। वहीं उन्होंने सूचना कार्यालय भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए नये भवन तलाशते हुए वहां कार्यालय शिफ्ट करने के निर्देश दिये।

अपर निदेशक द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान मीडिया से वार्तालाप भी किया गया। इस दौरान उनके जनपद भ्रमण पर पत्रकारों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा पत्रकार कल्याण की दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा पत्रकार कल्याण कोष को 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ कर दिया गया है। कहा कि किसी पत्रकार के आकस्मिक निधन की स्थिति में उनके आश्रितों को दी जाने वाली सहायता की प्रक्रिया को और सुगम और तेज बनाने के निर्देश मुख्यमंत्री जी द्वारा दिये गये हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नई पत्रकार मान्यता नियमावली पर कार्य चल रहा है जिसमें तहसील स्तर तक मान्यता देने का निर्देश भी मुख्यमंत्री जी द्वारा दिया गया है। सूचना विभाग और जनपद स्तरीय पत्रकारों के मध्य संवाद बढ़ाने और पत्रकारों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से सूचना विभाग के जनपद नोडल अधिकारियों द्वारा क्षेत्रों का भ्रमण किया जा रहा है।

  अपर निदेशक ने पत्रकारों को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं और पत्रकार हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न समस्याएं/मांगे रखी गई। उन्होंने समस्याओं व मांगों का संज्ञान लेते हुए प्रेस प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि जल्द समस्याओं को दूर किया जाएगा।

इस मौके पर प्रभारी सूचना अधिकारी सुनील सिंह तोमर, संरक्षक प्रमोद बर्तवाल, कनिष्ट सहायक पुष्कर सिंह बिंजोला, वरिष्ठ पत्रकार अनिल बहुगुणा, त्रिभुवन उनियाल, अजय रावत, अनिल भट्ट, जगमोहन डांगी, मनोहर बिष्ट, कुलदीप बिष्ट, मुकेश आर्य, मुकेश सिंह, सिद्वांत उनियाल, मुकेश बछेती, प्रदीप नेगी, दीपक बड़थ्वाल, महेंद्र सिंह, मनीष खुगशाल, डबल सिंह, विजय बहुगुणा, भगवान सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories