Ad Image

महाविद्यालय अगरोड़ा में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन किया गया

महाविद्यालय अगरोड़ा में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन किया गया
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 1 अक्टूबर 2024। शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. एस. जौहरी की अध्यक्षता और कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुमन के निर्देशन में किया गया।

इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने “रक्तदान-महादान” विषय पर एक रैली निकाली, जिसमें उन्होंने रक्तदान के महत्व को जागरूक किया। रैली के बाद महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत कूड़ा-करकट इकट्ठा कर उसका उचित निस्तारण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान ‘गढ़ भोज दिवस’ भी मनाया गया, जिसके अंतर्गत उत्तराखंड के परंपरागत मोटे अनाज की महत्ता पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।

निबंध प्रतियोगिता में रेणुका राणा (बी.एस-सी प्रथम सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान, हिमांशी पंवार (बी.ए तृतीय सेमेस्टर) ने द्वितीय स्थान, और अक्षय कुमार (बी.एस-सी प्रथम सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विजेता छात्रों को महाविद्यालय के प्राचार्य, कार्यक्रम अधिकारी, और निबंध प्रतियोगिता मूल्यांकन समिति के संयोजक डॉ. अजय कुमार तथा सदस्य डॉ. बिशन लाल द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

मंच संचालन डॉ. भरत गिरी गोसाई द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण, कर्मचारी वर्ग, और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories