नगर निगम ऋषिकेश में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, स्वच्छता एंबेसडर और चैंपियंस का किया सम्मान
ऋषिकेश 8 नवंबर 2024। नगर निगम ऋषिकेश में स्वच्छता एंबेसडर, स्वच्छता चैंपियन, सामाजिक संगठन, और त्रिवेणी सेना के साथ स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में स्वच्छ भारत मिशन के मानकों पर चर्चा की गई, जिससे स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों में समस्त स्टेकहोल्डर से सहयोग की अपेक्षा की गई।
कार्यक्रम के दौरान नगर निगम ऋषिकेश ने स्वच्छता के प्रति विशेष योगदान के लिए कई प्रमुख व्यक्तित्वों को सम्मानित किया। पद्मश्री श्री कल्याण सिंह रावत (मैती आंदोलन के प्रणेता), पर्यावरणविद डॉ. विनोद प्रसाद जुगलान, पैरा ओलंपियन नीरज गोयल, और ऋषिकेश पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. शैलेंद्र सिंह भंडारी को स्वच्छता एंबेसडर के प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा, स्वच्छता चैंपियन के रूप में रा. बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य दीना राणा, राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के नगर संयोजक मनोज कुमार गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश गुप्ता, व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, समाजसेवी एवं अध्यापिका सरोजिनी थपलियाल, महेश चितकारिया, और निरंकारी मिशन के सुरेंद्र कथूरिया को सम्मानित किया गया।
नगर आयुक्त श्री शैलेंद्र सिंह नेगी ने सभी एंबेसडर्स और चैंपियंस से अपील की कि वे समर्पण के साथ मिलकर प्रयास करें ताकि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नगर निगम ऋषिकेश की रैंकिंग बेहतर हो और ऋषिकेश के गौरव को पुनर्स्थापित किया जा सके। इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त श्री चंद्रकांत भट्ट, श्री अमन कुमार, सभी सफाई निरीक्षक और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।