Ad Image

भू भूम्याल जागृति मंच ने मूल निवास और भू कानून जागृति अभियान के तहत किया जनसंपर्क

भू भूम्याल जागृति मंच ने मूल निवास और भू कानून जागृति अभियान के तहत किया जनसंपर्क
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 16 दिसंबर 2024। भू भूम्याल जागृति मंच ने मूल निवास और भू कानून जागृति अभियान के तहत प्रतापनगर की धारकोट ग्राम सभा में ग्रामीणों के साथ जनसंपर्क किया और भूमि संरक्षण व मूल निवास के महत्व पर चर्चा की।

इस बैठक में समिति के संयोजक देवेंद्र नौडियाल ने जोर देकर कहा कि ग्राम पंचायत के माध्यम से ही जमीनों के क्रय-विक्रय का निर्णय लिया जाए, ताकि पूरे ग्राम वासियों को इसकी जानकारी हो और अवांछित खरीद-फरोख्त पर रोक लगाई जा सके।

समिति के संरक्षक महिपाल नेगी ने बताया कि स्थायी निवास के नाम पर प्रदेश के मूल निवासियों के अधिकारों पर डाका डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि 15 वर्षों से प्रदेश में रहने वाले बाहरी लोगों को स्थानीय लोगों के समान अधिकार दिए जा रहे हैं, जिससे प्रदेश के युवाओं के रोजगार और संसाधनों पर उनका पहला अधिकार प्रभावित हो रहा है। समिति के सह संयोजक अमित पंत ने कहा कि गांव की जमीन बेचने वाले अधिकांश लोग स्वयं गांव के निवासी हैं, इसलिए उनसे संघर्ष करने के बजाय उन्हें भावनात्मक रूप से समझाया जाए कि बाहरी लोगों को जमीन बेचने के क्या दुष्परिणाम हो सकते हैं।

गांव के पूर्व प्रधान मेहरबान सिंह नेगी ने सभी ग्रामवासियों से जमीन को संरक्षित रखने के लिए एकजुट होने की अपील की। युवा समाजसेवी हरीश नेगी ने बताया कि ग्राम सभा द्वारा गांव के बाजार और अन्य प्रवेश द्वारों पर बोर्ड लगाए गए हैं, जिनमें बाहरी लोगों को जमीन न बेचने की अपील की गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसा करने वालों के खिलाफ सामाजिक बहिष्कार का निर्णय लिया गया है। बैठक में भैरव देवता के मंदिर में ग्रामीणों ने शपथ ली कि वे गैर-उत्तराखंडियों को जमीन नहीं बेचेंगे और अपनी भूमि एवं संस्कृति की रक्षा के लिए कठोर कदम उठाएंगे।

बैठक के अंत में समिति ने जागरूकता फैलाने में योगदान देने वाले हरीश नेगी, मेहरबान सिंह नेगी और अन्य बुजुर्ग महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर महिपाल नेगी, देवेंद्र नौडियाल, अमित पंत, धनबीर नेगी, योगेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, पुलमा देवी, सुषमा देवी, हंसा देवी, किरण नेगी और रौनकी देवी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories