सीएम धामी कल जौनपुर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव में करेंगे प्रतिभाग
टिहरी गढ़वाल, 16 दिसंबर 2024 । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी कल, 17 दिसंबर 2024 को जौनपुर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। उनका आगमन दोपहर 12:15 बजे अस्थायी हेलीपैड गरखेत, नैनबाग, टिहरी गढ़वाल पर होगा।
मुख्यमंत्री समय 12:35 बजे कार्यक्रम स्थल, राजकीय इंटर कॉलेज, गरखेत, नैनबाग पहुंचेंगे, जहां वे स्थानीय सांस्कृतिक और खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेंगे। महोत्सव के दौरान क्षेत्रीय विकास और युवाओं को आगे बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद, वे दोपहर 1:35 बजे अस्थायी हेलीपैड गरखेत से जीटीसी हेलीपैड, देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।
जौनपुर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव स्थानीय खेलों और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण मंच है। मुख्यमंत्री की उपस्थिति से आयोजन को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है।