Ad Image

विद्यालय में नि:शुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम सम्पन्न, छात्रों को संस्कार और परिश्रम का दिया संदेश

विद्यालय में नि:शुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम सम्पन्न, छात्रों को संस्कार और परिश्रम का दिया संदेश
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 17 दिसम्बर। राजकीय प्राथमिक विद्यालय गजा संकुल विरोगी में वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र सिंह सजवान और नागरिक मंच टिहरी के महासचिव जगजीत सिंह नेगी द्वारा विद्यालय के 25 छात्रों को निशुल्क गर्म स्वेटर वितरित किए गए।

इस अवसर पर जगजीत सिंह नेगी ने छात्रों को संस्कारवान, प्रतिभावान बनने और कठोर परिश्रम करने पर बल दिया। उन्होंने शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में संस्कारवान छात्रों का निर्माण करने में अध्यापकों की अहम भूमिका होती है।

कार्यक्रम में सीआरसी विरोगी के राकेश सिंह रावत, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रश्मि नौटियाल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौसारी के प्रधानाध्यापक विनोद सिंह नेगी, फैसिलिटेटर सिया चौहान (हिम्मोत्थान) और अभिभावक संगीता देवी व अनीता देवी उपस्थित रहे।

राकेश सिंह रावत और प्रधानाध्यापिका रश्मि नौटियाल ने विद्यालय की ओर से अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अच्छे व्यक्ति को अपनी आय का 10% हिस्सा समाज सेवा में व्यय करना चाहिए, जिससे समाज में प्रेरणा का संचार हो सके।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories