टिहरी में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की राह हुई आसान: सीएम ने भी जताई प्रतिबद्धता
टिहरी गढ़वाल। टिहरी के ईणिया में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की दिशा में सकारात्मक प्रगति हो रही है। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने गढ़ निनाद को बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर के निर्देशों पर सीएमडी श्री आर. के. विश्नोई ने भी मेडिकल कॉलेज के समर्थन में अपनी सहमति व्यक्त की है।
जिलाधिकारी की टीम ने मेडिकल कॉलेज के लिए उपरोक्त भूमि का चिन्हीकरन डिमार्केशन के साथ ही ग्रामीणों से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिए हैं। ग्रामीणों की सहमति से 13.3950 हेक्टेयर भूमि के उपयोग की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। इसमें 5.8860 हेक्टेयर भूमि टीएचडीसी के नाम और 4.809 हेक्टेयर भूमि उत्तराखंड सरकार के नाम दर्ज हे। तहसीलदार कार्यालय द्वारा ग्रामीणों के सहमति प्रमाण-पत्र उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराए गए हैं।
विधायक ने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के साथ-साथ स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और शिक्षा के नए अवसर पैदा करेगा।