विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित
टिहरी गढ़वाल 16 दिसंबर। विजय दिवस के अवसर पर सोहन लाल सेमवाल इंटर कॉलेज नागदेव पथल्ड में शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर क्षेत्र के वीर शहीद सोहन लाल सेमवाल और चतर सिंह चौहान के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
कार्यक्रम में टिहरी के पूर्व विधायक धन सिंह नेगी ने शहीद स्मारकों पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को नमन किया। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा और सेवा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले इन महापुरुषों को हमेशा याद रखना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि शिक्षण संस्थाओं और अन्य माध्यमों से बच्चों को इन महान व्यक्तित्वों के जीवन और बलिदान से परिचित कराया जाना चाहिए।
इस अवसर पर सेना की टुकड़ी ने शहीदों को सलामी दी। वहीं, स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर सभी को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में विक्रम राणा, ललित सुयाल, प्रीति जड़धारी, संगीता देवी, अनीता देवी, धनवीर जड़धारी, राजेंद्र बिजल्वाण, देवी प्रसाद सेमवाल, और धर्मानंद सेमवाल सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम ने क्षेत्रवासियों को शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया और देशभक्ति का जज्बा जागृत किया।