नगर निकाय चुनाव: शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण मतदान संपन्न
पौड़ी 23 जनवरी 2025 । जनपद में नगर निकाय निर्वाचन-2025 शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। जनपद के सात नगर निकायों के 187 मतदान स्थलों पर मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान किया। चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई थीं।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने नगर पंचायत जोंक, नगर निगम श्रीनगर, और नगर पालिका पौड़ी के विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों को चुनावी प्रक्रिया सुचारू और निष्पक्ष रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। चुनाव कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों से मतदान प्रतिशत का सही आंकड़ा प्रस्तुत करने को कहा।
बुजुर्ग, दिव्यांग और महिला मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई। मतदान केंद्रों पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को निष्पक्षता और शांति बनाए रखने के निर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर पालिका पौड़ी के वार्ड नंबर-02 में मतदान किया।