थाना लंबगांव में पुलिस जवानों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

टिहरी गढ़वाल 15 फरवरी 2025। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल श्री आयुष अग्रवाल के आदेशानुसार तथा अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी टिहरी के निर्देशन में थाना लंबगांव में पुलिस जवानों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर सीएचसी प्रतापनगर और चौण्ड की मदद से संचालित किया गया, जिसमें थाना लंबगांव के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, होम गार्ड, पीआरडी एवं ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
स्वास्थ्य टीम ने प्रत्येक जवान की जांच कर आवश्यक चिकित्सा परामर्श दिया और स्वस्थ रहने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी प्रदान किए। शिविर में डॉ. अनुष्का, लैब टेक्निशियन संजय बिष्ट, चंदन लैब के सहायक रोशन और चित्रा देवी ने अपनी सेवाएं दीं।