Ad Image

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद शाखा टिहरी की नई कार्यकारिणी का गठन

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद शाखा टिहरी की नई कार्यकारिणी का गठन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 02 मार्च 2025 । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद शाखा टिहरी की एक बैठक होटल नैन्सी, गुल्डी, चंबा, में आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न घटक संगठनों के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे। बैठक की अध्यक्षता श्री डी० पी० सेमल्टी ने की, जिसमें कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं और लंबित मांगों पर चर्चा की गई।

बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। श्री भगवान सिंह राणा को अध्यक्ष, श्री जयवीर सिंह रांगड़ को जिला मंत्री, उपाध्यक्ष, श्रीमति दीपिका तिवाड़ी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री किशन सिंह चौहान को सप्रेक्षक, विनय बहुगुणा कोषाध्यक्ष और श्री आशीष जोशी को सह-कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावा, श्री डी० पी० सेमल्टी, श्री अजयपाल पंवार और श्री सत्येंद्र चौहान को संरक्षक बनाया गया।

सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को सहायक समाज कल्याण अधिकारी श्री किशन सिंह चौहान द्वारा शपथ दिलाई गई। बैठक में पंचायती राज, समाज कल्याण, बाल विकास, ग्राम्य विकास और अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories