SSP आयुष अग्रवाल ने की प्रधान लिपिक शाखा की सख्त जांच, लापरवाह कर्मियों को लगाई फटकार

टिहरी गढ़वाल, 24 मार्च 2025। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्री आयुष अग्रवाल ने आज जनपद टिहरी गढ़वाल के पुलिस कार्यालय में स्थित प्रधान लिपिक शाखा का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय के अभिलेखों, पत्रावलियों और प्रपत्रों की गहन जांच की तथा रिकॉर्ड में खामियां पाए जाने पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने प्रधान लिपिक को अगले 15 दिनों के भीतर सभी रिकॉर्ड को दुरुस्त करने का सख्त आदेश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
SSP द्वारा पंचवर्षीय सत्यापन, चिकित्सा फाइलें, कार्मिकों की चरित्र पंजिका और दंड से संबंधित पत्रावलियों की जानकारी ली गई। साथ ही सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों को समय पर 90% GPF भुगतान सुनिश्चित करने और इस संबंध में SOP तैयार करने का आदेश दिया।
रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण कर MV एक्ट चालान बुक, केस डायरी, पुलिस अधिनियम और कोटपा चालान बुक को पुलिस कार्यालय के रिकॉर्ड से मिलाया गया। खामियां मिलने पर असंतोष जताया और रिकॉर्ड अपडेट करने के कड़े निर्देश दिए। साथ ही पुरानी चालान बुक और केस डायरी जमा होने के बाद ही नई बुक जारी करने ,स्टेशनरी खरीद से पहले क्षेत्राधिकारी से अनुमोदन लेने और बिना अनुमति क्रय-विक्रय न करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री जे.आर. जोशी, क्षेत्राधिकारी टिहरी श्रीमती ओशिन जोशी, क्षेत्राधिकारी चंबा श्री महेश लखेड़ा और वाचक कार्यालय से श्री परमेन्द्र सिंह रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।