छाम पुलिस ने 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

टिहरी गढ़वाल 15 अप्रैल 2025 । थाना छाम क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल के आदेश पर कार्रवाई करते हुए छाम पुलिस ने ग्राम लोल्दी, पट्टी नगुण निवासी मनवीर पुत्र ग्वाणू को गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60(1) के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में कांस्टेबल अमरेश और होमगार्ड नीरज शामिल रहे।