मुनि की रेती पुलिस की तत्परता और सूझबूझ से एक व्यक्ति की जान बची: होटल में शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग

मुनि की रेती पुलिस की तत्परता और सूझबूझ से एक व्यक्ति की जान बची: होटल में शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 06 जून 2025। आज सुबह मुनि की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत तपोवन क्षेत्र में स्थित होटल तपोवन हिल्स की छठवीं मंजिल पर अचानक आग लग गई। घटना की सूचना कंट्रोल रूम 112 के माध्यम से प्राप्त होते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग बुझाने व लोगों की सुरक्षा के लिए त्वरित कार्रवाई शुरू की।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि शॉर्ट सर्किट के कारण होटल की ऊपरी मंजिल में आग लगी, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया। मुनि की रेती पुलिस ने बिना देर किए अग्निशमन विभाग को सूचित किया और मौके पर पहुंचकर होटल के करीब 10 कमरों को तत्काल खाली कराया

आग की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने ऊपरी मंजिलों पर रखे गैस सिलेंडरों को भी तत्काल हटाकर सुरक्षित स्थान पर रखा तथा आसपास के होटलों को भी स्थानीय लोगों की मदद से खाली कराया।

इस दौरान होटल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई कि होटल का एक कर्मचारी मयंक कुमार (पुत्र श्री विनोद त्यागी, निवासी आदर्श नगर, बिजनौर) छठवीं मंजिल पर फंसा हुआ है। मयंक ने बताया कि वह आग बुझाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन धुंए और लपटों में फंस गया।

पुलिस और स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए पास की निर्माणाधीन बिल्डिंग से सीढ़ी लगाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और मयंक को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

इस साहसिक और संवेदनशील कार्रवाई से न केवल एक जान बची, बल्कि बड़ी जनहानि टाली जा सकी।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories