उत्तराखंडकारोबार / रोजगारविविध न्यूज़हेल्थ & फिटनेस

Jobs Alerts: बेरोजगार युवाओं के काम की खबर, इन पदों के लिए 23 सितंबर तक करें आवेदन

Please click to share News

खबर को सुनें

देहरादून। उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा निदेशालय द्वारा चिकित्सा शिक्षा विभाग में नर्सिंग कॉलेजों में रिक्त पदों के सापेक्ष ट्यूटर के पदों पर भर्ती की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार 14 सितंबर से 23 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड के अन्तर्गत संचालित राजकीय नर्सिंग कॉलेजों में रिक्त पदों के सापेक्ष ट्यूटर ( 22 ) हेतु हेमवती नन्दन बहुगुणा , उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय , बाया खाला न्यू होप टाउन सेलाकुई , देहरादून में साक्षात्कार के माध्यम से ये भर्ती की जाएगी। 

उम्मीदवार निदेशक चिकित्सा शिक्षा की वेबसाईट medicaleducation.uk.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकते है। रिक्त पदों का विवरण इस प्रकार बताया जा रहा है-

स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग देहरादून -02 , नर्सिंग कॉलेज चमोली -02 , नर्सिंग कॉलेज बाजपुर -04  नर्सिंग कॉलेज, चंपावत -4 ,स्टेट स्कूल ऑफ नर्सिंग देहरादून -06 , राजकीय नर्सिंग स्कूल रोशनाबाद हरिद्वार- 04  पदों पर ट्यूटर की भर्ती की जाएगी।

 मासिक वेतन का विवरण-

ट्यूटर के पद हेतु रू 0 21,000 / – ( इक्कीस हजार ) मात्र ( 05 वर्ष से अधिक अनुभव होने पर रू 0 23,000 / – प्रति माह।

शैक्षिक अर्हता  और आयु सीमा-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास एमएससी ( नर्सिंग ) या बीएससी ( नर्सिंग ) या पोस्ट बेसिक बीएससी ( नर्सिंग ) के साथ 01 वर्ष ) का अध्यापन कार्य का अनुभव होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो ट्यूटर पद पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम 22 वर्ष व अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए। पात्रता रखने वाले अभ्यर्थियों की सूची एवं साक्षात्कार का समय / तिथि इत्यादि वेबसाईट व ई – मेल के माध्यम से Personal Mail से सूचित किया जायेगा।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!