जिला स्तरीय टेलीकॉम समिति की बैठक सम्पन्न
टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय टेलीकॉम समिति की बैठक की।
बैठक में भारतीय तार मार्ग के अधिकार नियम-2016 के अनुसार नियमित रूप से मासिक बैठक आहूत करने, आपदा के दृष्टिगत नेटवर्क प्रभावित क्षेत्रों एवं सीएम हेल्पलाइन एवं अन्य जन सुनवाई कार्यक्रमों में नेटवर्क समस्या से संबंधित प्रकरणों की लिस्टिंग कर मोबाईल टावर के संबंध में उच्च स्तर पर पत्र प्रेषित करने को कहा गया।
बैठक में एसीएमओ बृजेश डोभाल, एसएचओ टिहरी ऐश्वर्या पाल, ईओ नगर पालिका परिषद नईं टिहरी वासुदेव डंगवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Skip to content
