हेमकुंड और औली रोपवे परियोजनाओं की प्रगति पर डीएम ने ली समीक्षा बैठक, भूमि हस्तांतरण प्रक्रिया तेज करने के निर्देश

हेमकुंड और औली रोपवे परियोजनाओं की प्रगति पर डीएम ने ली समीक्षा बैठक, भूमि हस्तांतरण प्रक्रिया तेज करने के निर्देश
Please click to share News

चमोली, 28 अक्टूबर 2025 । जिलाधिकारी गौरव कुमार ने हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजना और औली रोपवे के सुधारीकरण की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने पर्यटन विभाग को भूमि चयन व हस्तांतरण प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने संबंधित एजेंसियों को समन्वय स्थापित कर कार्यों को गति देने और निजी, राजस्व व वन भूमि के सर्वेक्षण व अधिग्रहण प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने बताया कि हेमकुंड रोपवे के लिए समिति गठित की गई है, जिसमें पांडुकेश्वर, पुलना और भ्यूंडार गांव प्रभावित हैं तथा नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान की भूमि का उपयोग होगा। औली रोपवे के लिए ब्रिडकुल द्वारा डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी जा चुकी है।

बैठक में आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी, पर्यटन अधिकारी नरेंद्र बैरवाल, उप जिलाधिकारी जोशीमठ चंद्रशेखर वशिष्ठ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories