राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम आयोजित
 
						टिहरी गढ़वाल, 31 अक्टूबर। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता का संदेश दिया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. संगीता बिजलवाण जोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. ए. के. सिंह, प्रो. निरंजना डॉक्टर शनव्वर डॉ. सीमा, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. ईरा, डॉ. मीना, ममता चौहान, तथा समस्त स्टाफ कर्मचारी — दीपक, पंकज, आशीष, मनीषा और हितेश उपस्थित रहे।
विद्यार्थियों ने “रन फॉर यूनिटी” दौड़ में भाग लेकर सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाने और समाज में एकता, अनुशासन तथा देशभक्ति की भावना को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			