उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

डीएम टिहरी ने लिया सेम मुखैम मेले की तैयारियों का जायजा, सेम नागराजा मंदिर में किए दर्शन

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल, 11 नवम्बर। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने मंगलवार को प्रतापनगर के सेम मुखैम पहुंचकर आगामी 25 नवम्बर से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सांस्कृतिक एवं विकास मेले की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने पर्यटन विभाग के गेस्ट हाउस से उत्तर द्वारिका के पंचम धाम सेम नागराजा मंदिर तक पैदल निरीक्षण कर मार्ग, सफाई, सुरक्षा एवं पर्यटक सुविधाओं का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने वन विभाग को मड़भागी सौड मेला मैदान से सेम मुखैम मंदिर तक झाड़ी कटान कराने, एएमए जिला पंचायत को साफ-सफाई सुनिश्चित कराने तथा ग्रामीण निर्माण विभाग को धर्मशाला व सुरक्षात्मक दीवार का निर्माण शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही लोनिवि को सड़क व पार्किंग से जुड़ी व्यवस्थाओं पर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।निरीक्षण के दौरान डीएम ने श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनकी सुविधाओं की जानकारी ली। मेला समिति के प्रबंधक विजय पोखरियाल ने डीएम को सेम नागराजा मंदिर की महिमा एवं मेले की परंपरा से अवगत कराया।

डीएम खण्डेलवाल ने पर्यटन विभाग के गेस्ट हाउस में अधिकारियों एवं मेला समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर मेले की तैयारियों की समीक्षा की। समिति द्वारा पेयजल हेतु दो टैंकरों की व्यवस्था, प्रतापनगर क्षेत्र के समस्त विद्यालयों में तीन दिवसीय मेला अवकाश कराने, स्थायी स्ट्रीट लाइट लगाने, पोर्टेबल शौचालयों की सुविधा, विभागीय स्टॉल और प्रभावी पुलिस व्यवस्था की मांग रखी गई।

जिलाधिकारी ने सभी संबद्ध विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ ही मेक माय कॉटेज संचालक विनोद सिंह को पर्यटन आवास गृह शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान उन्होंने आपदा प्रभावित पोखरी गांव में अंदरुनी जल रिसाव से धसक रहे घरों का स्थलीय निरीक्षण किया। ग्रामीणों द्वारा गांव के विस्थापन की मांग पर जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के माध्यम से भूमि चयन हेतु स्थल निरीक्षण कराने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सेम नागराजा मंदिर के गर्भगृह में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके उपरांत उन्होंने डोबरा-मोटना एप्रोच रोड, पीपलडाली-डोबरा रिंग रोड तथा डोबरा–लम्बगांव मार्ग का निरीक्षण किया। जल संस्थान के ईई प्रशांत भारद्वाज ने उन्हें डोबरा क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था के लिए सोलर पंप लगाए जाने की जानकारी दी।

निरीक्षण कार्यक्रम में एसडीएम प्रतापनगर स्नेहिल कुंवर, ब्लॉक प्रमुख मनीषा पंवार, जिला पंचायत सदस्य विजया पंवार, डीटीडीओ एसएस राणा, ईई लोनिवि योगेश कुमार, एएमए भागवत पाठनी, डीएसओ मनोज डोभाल, तहसीलदार आनंद पाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!