मोटरसाइकिल दुर्घटना के शिकार मां बेटे का अभी तक पता नहीं

मोटरसाइकिल दुर्घटना के शिकार मां बेटे का अभी तक पता नहीं
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़*19 अक्टूबर,2020 

चमोली। रविवार को  तपोवन से आगे मलारी की तरफ शलधार के पास समय दोपहर  लगभग 12.30  बजे मोटरसाइकिल Hunk UK07W9929 रोड के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 

जिससे मोटरसाइकिल चालक पंकज बहादुर पुत्र स्वर्गीय नर बहादुर निवासी नेपाल हाल निवासी सुराई थोटा उम्र 19 वर्ष तथा उनकी माता श्रीमती मधु देवी पत्नी स्वर्गीय श्री नर बहादुर निवासी उपरोक्त उम्र 45 वर्ष रोड से अनियंत्रित होकर लगभग डेढ़ सौ मीटर नीचे खाई में गिर गए। 

सूचना पर जोशीमठ पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची तथा मौके पर सर्च अभियान चलाया। लेकिन लापता व्यक्तियों का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। खाई के नीचे धौली गंगा है। संभवत लापता व्यक्ति धौली गंगा में बह गए हैं। उक्त स्थल पर नदी किनारे लापता व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories