भ्रम न फैलाएं: सादगी से होगा टिहरी झील महोत्सव-डॉ0 धन सिंह नेगी

भ्रम न फैलाएं: सादगी से होगा टिहरी झील महोत्सव-डॉ0 धन सिंह नेगी
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार*13 फरवरी 2021।

नई टिहरी। टिहरी विधायक डॉ0 धन सिंह नेगी ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा कि बसंत पंचमी को होने वाले टिहरी झील महोत्सव को लेकर कतई भ्रम न फैलाएं यह 16-17 फरवरी को सादगी से मनाया जाएगा। विधायक ने बताया कि उक्त मेल को राजकीय मेले का दर्जा मिल गया है। इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया है। हर साल बसंत पंचमी के अवसर पर मेले का आयोजन किया जाएगा।

विधायक ने बताया कि 16 17 फरवरी को टिहरी झील महोत्सव का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत करेंगे। मुख्यमंत्री स्वयं देव डोलियों के दर्शन के लिए मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि महोत्सव में सेना, अर्धसैनिक आईटीबीपी की साहसिक जल क्रीड़ा का आयोजन होगा ।

नेगी ने कहा कि जोशीमठ क्षेत्र में आई आपदा को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी। आज सीएम आवास में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ टिहरी के प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत टिहरी के विधायक डॉ धन सिंह नेगी की मौजूदगी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बग़ैर टिहरी महोत्सव के आयोजन को हरी झंडी दी गई है।

टिहरी विधायक डॉ धन सिंह नेगी विधायक बताया कि चमोली आपदा को देखते हुए टिहरी झील महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे। चमोली आपदा के मृतकों की आत्मा की शांति को भजन संध्या होगी।

उन्होंने कहा कि चमोली आपदा से पूरा राज्य दुखी है। ग्लेशियर फटने की सूचना मिलते ही टिहरी बांध की जल निकासी रोक दी गई थी ताकि श्रीनगर बांधों को खाली कर सकें हरिद्वार ऋषिकेश में एलर्ट जारी होने के बावजूद टिहरी बांध के कारण चमोली गलेशियर फटने से उपजे खतरे को नियंत्रित किया गया।

उन्होंने कहा कि एक बार फिर उत्तराखंड आने वाले पर्यटक और साहसिक खेल क्रीड़ा प्रतिभागी व दर्शकों के लिए टिहरी झील महोत्सव आदर्श डेस्टिनेशन साबित होगा।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories