CBSE 12वीं का परीक्षा फल घोषित, 99.80 प्रतिशत अंक के साथ कानपुर के तेजस खन्ना रहे टॉपर
छात्राओं का पास प्रतिशत रहा 99.67 प्रतिशत तो छात्रों का 99.13 प्रतिशत
नई दिल्ली। आखिरकार सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस साल छात्राओं का पास प्रतिशत 99.67 और छात्रों का 99.13 प्रतिशत रहा है।
इस बार कानपुर में डीपीएस कल्याणपुर के छात्र तेजस खन्ना ने 99.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। बोर्ड ने आज (शुक्रवार) दोपहर 2 बजे CBSE 12th 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है।
बोर्ड के अनुसार छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर या इसके अलावा डिजिलॉकर (digilocker) एवं उमंग ऐप (UMANG App) पर भी परिणाम देख सकते हैं। इस बार सीबीएसई 12वीं की परीक्षा के लिए 14.5 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा फल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी भेजा जाएगा।
बता दें कि कोरोना के चलते पीएम ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा रद्द करने की घोषणा की थी। इसलिए बोर्ड ने इंटरनल मार्किंग और तय फॉर्मूले के आधार पर परीक्षाफल जारी किया है।