आशाओं के आंदोलन में कूदे पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै, सरकार पर लगाया उपेक्षा का आरोप
नई टिहरी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठी आशाओं को समर्थन देने आए पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै ने जहां आशाओं में जोश भरा वहीं स्थानीय विधायक समेत डबल इंजन सरकार पर भड़ास भी निकाली।
आज मंगलवार को पूर्व मंत्री दिनेश धनै ठीक 12 बजे पिछले पचास दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी आशाओं के बीच समर्थन देने पहुंचे। उन्होंने कहा कि आशाओं को सरकार के कुछ प्रतिनिधि बरगलाने का काम कर रहे हैं। जो बहनें इनके झांसे में आ रही हैं उन्हें छोटा-मोटा सम्मान देकर उन्हें चुप कराने की कोशिश की जा रही है। जबकि उनकी मांगों पर गौर किया जाना चाहिए था।
धनै ने कहा कि 50 दिनों से आशा बहनों का आंदोलन चल रहा है, इनकी आवाज सरकार तक पहुंचाने में जो प्रतिनिधि नाकाम रहे हैं उनसे सावधान रहने की जरूरत है। कहा कि आशाओं से बहुत ही कम मानदेय में काम करवाकर सरकार इनके साथ घोर अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा कि जब वह सरकार में थे तो उनकी मांगों को केंद्र सरकार के पास भेजा भी था और आज तो डबल इंजन की सरकार है फिर भी इनके साथ अन्याय किया जा रहा है।
आशा वर्करों की मुख्य मांगे हैं कि, उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, जब तक राज्य कर्मचारी घोषित नहीं किया जाता, उन्हें न्यूनतम 21 हजार मानदेय दिया जाए। सेवानिवृत्ति पर पेंशन, पूर्व घोषित कोरोना भत्ते को उनके खाते में डाला जाय, कोरोना भत्ता हर माह 10 हजार दिया जाए। कोविड में लगी आशाओं का 10 लाख स्वास्थ्य बीमा व 50 लाख का जीवन बीमा किया जाए। कोरोना में जान गंवाने वाली आशाओं को 50 लाख मुआवजा व 4 लाख राहत राशि दी जाय। उनके परिवार के एक सदस्य को रोजगार दिया जाए आदि।
आज धरने में आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री यूनियन की जिलाध्यक्ष गीता नेगी, सचिव कुसुमलता, उपाध्यक्ष अनीता, कृष्णा सेमवाल, नीति देवी, मंजू राणा, अनीता देवी, उजली देवी, लक्ष्मी देवी, बीना देवी, गुड्डी देवी, प्रेमा देवी, सुभद्रा देवी, सुशीला देवी, सीता रावत, दीपिका सेमवाल, सावित्री पुंडीर, अनीता, कुसुम धनोला, अंजना सुयाल, सविता, उर्मिला, लक्ष्मी रावत, उषा नेगी, रेखा सजवाण, पुष्पा सजवाण, आशा बहुगुणा, शशी चौहान, मंगली देवी, सोनी नेगी, चेतना नेगी, कामेश्वरी देवी, पवनी देवी, सविता चमोली, लक्ष्मी काला, संजना, मीना, सुषमा रावत, रजनी नेगी, लक्ष्मी जोशी, ममता, उषा नेगी, सुनीता कंसवाल, लक्ष्मी जोशी, लता रमोला, ममता देवी, सुनीता आदि शामिल रहे। उजपा के बलवीर नेगी व शहर अध्यक्ष प्रताप गुसांई आदि शामिल रहे।