डॉ0 पंकज पंत 31 अक्टूबर तक बने रहेंगे पं0 ललित मोहन शर्मा, परिसर ऋषिकेश के प्राचार्य
नई टिहरी। शासन ने श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, बादशाहीथौल, टिहरी गढ़वाल के पं0 ललित मोहन शर्मा, परिसर ऋषिकेश में प्राचार्य पद पर पूर्व में तैनात डॉ0 पंकज पंत को अग्रिम आदेशों तक परिसर के प्राचार्य पद पर बने रहने के निर्देश दिए हैं।
पं0 ललित मोहन शर्मा, परिसर ऋषिकेश के प्राचार्य पद पर कार्य करने के निर्गत निर्देशों पर डॉ0 पी0पी0 ध्यानी, कुलपति द्वारा डॉ0 पन्त को शुभकामनाएं ज्ञापित करते हुए 31 अक्टूबर 2021 तक प्राचार्य पद पर कार्य करने के आदेश निर्गत करवाये गये।
कुलपति ने डॉ0 पन्त से अपेक्षा की है कि वह पं0ल0मो0शर्मा राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश के दौरान किये गये अभिनव कार्य, अनुभवों, उत्पन्न कठिनाइयों/समस्याओं का संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश की दशा एवं दिशा के परिवर्तन हेतु अपना अमूल्य योगदान देते हुए परिसर को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त करवाने में विश्वविद्यालय का सहयोग करेंगे।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			