सीडीओ ने योजनाओं के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के निर्देश दिए
नई टिहरी। श्रीमती नमामी बंसल मुख्य विकास अधिकारी टिहरी द्वारा ग्राम पंचायत जडधार गांव में विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी चंबा उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान मनरेगा एवं मनरेगा कन्वर्जेंस के अंतर्गत करवाए गए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। साथ ही पीएमजीएसवाई द्वारा निर्मित नागनी पलास मोटर मार्ग निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी पीएमजीएसवाई उपस्थित थे। साथ ही ग्राम पलास में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवास का निरीक्षण भी किया गया जिन्हें प्रधानमंत्री आवास की द्वितीय किस्त दी जा चुकी है। मौके पर उपस्थित अधिकारियों को सभी योजनाओं के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए।
Skip to content
