Ad Image

जनता दरबार में 7 शिकायतें हुए दर्ज

जनता दरबार में 7 शिकायतें हुए दर्ज
Please click to share News

नई टिहरी। सोमवार को अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जनता दर्शन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कुल 07 प्रकरण/ शिकायतें दर्ज हुई ।

जिनमें ग्राम कटाल्डी निवासी मंत्री प्रसाद लखेड़ा ने अपनी शिकायत में कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-94 के चौड़ीकरण से ग्राम कटाल्डी के खसरा संख्या 309 से 313 तक खेत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए है जिसका प्रतिकर अपेक्षित है। प्रकरण पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के दौरान ऐसी सभी संपत्तियों का संयुक्त स्थलीय निरिक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था द्वारा एनएच से प्रभावित हुई भूमि की सूची बनाई गई है। कहा कि नाम सूची में होने की स्थिति में प्रतिकर के भुगतान की कार्यवाही की जाएगी।

वहीं प्रतापनर रामोलगांव निवासी पदम सिंह मिश्र्वान ने अपनी फरियाद में कहा कि लम्बगांव-बिजपूर-पनियाला मोटर मार्ग 6,7,8 पर अधिकारियों के कहने पर वर्ष 2018-19 में आर आर ड्राई वाल, सिलिक सफाई, नाली निर्माण एवं झाड़ी कटान का कार्य करवाया गया था। जिसका भुगतान अथिति तक नही किया गया है। जिसपर अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोनिवि प्रांतीय खण्ड बौराड़ी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है। क्युलागी थौलधार निवासी रमेश सिंह रावत ने अपनी फरियाद में कहा कि सुभाष इंटर कालेज द्वारा आगामी परिषदीय परीक्षा में शामिल होने के लिए 10वी व 12वी के छात्रों के प्रवेश पत्र प्राप्त करने के दौरान 200 रुपये प्रति छात्र लिए गए है जो कि उचित नहीं है और प्रबंधक पर कार्यवही की मांग पर एडीएम ने मुख्य शिक्षाधिकारी को आवश्यक जांच/कार्यवाही के निर्देश दिए है।

नई टिहरी निवासी देवेंद्र नोडियाल ने अपनी शिकायत में कहा कि नई टिहरी नगर क्षेत्र की आंतरिक सड़कों की स्थिति अत्यंत खराब है जिस कारण आये दिन नागरिकों को परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसपर अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही के निर्देश दिए है। इसके अलावा एडीएम में अन्य शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है।
इस दौरान पर्यटन डीडीओ सुनील कुमार,  ईई ग्रानिवि युवराज सिंह, ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल, मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा गुप्ता, एमए जिला पंचायत संजय खंडूड़ी, जिला पंचायत राज अधिकारी विद्यादत्त सेनवाल, डीपीआरओ बबीता शाह, समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories