CBSE 10 वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित
नई दिल्ली/देहरादून। आज शुक्रवार को CBSE ने 10वीं व 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 12वीं में 13 लाख से अधिक छात्रों ने यह परीक्षा पास की है। इस वर्ष 12वीं कक्षा में 92 प्रतिशत से अधिक बच्चे पास हुए हैं। सीबीएसई की यह परीक्षा पास करने वालों में 94.54 प्रतिशत छात्राएं और 91.25 प्रतिशत छात्र हैं।इस बार भी छात्राओं का रिजल्ट छात्रों के मुकाबले बेहतर रहा। छात्रों के मुकाबले 3.29 प्रतिशत छात्राएं अधिक पास हुई हैं।
सीबीएसई 10 वीं का परिणाम 2022 टर्म 2 जारी कर दिया गया है। बोर्ड ने सीबीएसई कक्षा 10 2022 परिणाम टर्म 2 आज ऑनलाइन, cbsse.nic.in पर घोषित किया है। इस साल कुल पास प्रतिशत 94.40 प्रतिशत रहा।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
वहीं सीबीएसई रिजल्ट वेबसाइट cbseresults.nic.in पर परिणाम के तीन लिंक दिए गए हैं। स्टूडेंट्स तीनों में किसी भी लिंक पर क्लिक कर अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, स्कोरकार्ड results.gov.in और digilocker.gov.in पर भी उपलब्ध होंगे।
बता दें कि देशभर के 14,44,341 बच्चों ने 12वीं की परीक्षाओं के लिए अपना पंजीकरण कराया था, जिनमें से 14,35,366 बच्चों ने परीक्षा दी और 13,30,662 पास हुए। जबकि 67,743 बच्चों की कंपार्टमेंट आई है। इनको को फिर से परीक्षा देनी होगी।