युवा उक्रांद के जिलाध्यक्ष बिशन सिंह कंडारी को पितृ शोक
टिहरी गढ़वाल/घनसाली 6 नवम्बर 2022। उत्तराखंड क्रांति दल के युवा प्रकोष्ठ टिहरी गढ़वाल के जिलाध्यक्ष एवं पत्रकार श्री बिशन सिंह कंडारी के पिता, श्री बलवीर सिंह कंडारी का 73 वर्ष की उम्र में उनके गांव जाख, पट्टी नैलाचामी घनसाली टिहरी गढ़वाल में निधन हुआ।
स्वर्गीय बलवीर सिंह कंडारी का अतिम संस्कार उनके पैतृक घाट भिलगना व नैलचामी नदी के संगम पर घनसाली में कल 7 नवम्बर को सुबह 10 बजे होगा। उनके निधन, पर उत्तराखंड क्रांति दल से सहित, विभिन्न सामाजिक, राजनैतिक, ब्यापरिक,पत्रकार एवं अधिवक्ता संगठनो से जुड़े ब्यक्तियों ने शोक प्रकट कर उन्हे श्रद्धांजलि दी।
Skip to content
