9 व 10 नवंबर को बंद रहेगा सुरकंडा देवी रोपवे
 
						टिहरी गढ़वाल 08 नवम्बर, 2022। जिला पर्यटन एवं विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल अतुल भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 09 नवम्बर एवं 10 नवम्बर 2022 को सुरकण्डादेवी रोपवे प्रॉजेक्ट कम्पनी प्रा.लि. टिहरी गढ़वाल द्वारा सुरकुण्डादेवी रोपवे का मासिक रूटीन/चेकअप/निरीक्षण किया जाना है।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से दिनांक 09 नवम्बर एवं 10 नवम्बर 2022 को सुरकुण्डादेवी रोपवे की सेवा पूर्ण रूप से स्थगित रहेंगी।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			