बड़ी खबर: सीएम आवास सर्वेंट क्वाटर में युवती ने लगाई फांसी
 
						देहरादून 10 नवम्बर 2022। मुख्यमंत्री आवास के सर्वेंट क्वाटर में एक युवती ने आत्महत्या कर ली। युवती का नाम सुलेखा बताया गया है जो मूल रूप से रूद्रप्रयाग की रहने वाली थी।
घटना आज गुरूवार दोपहर समय की है। जानकारी के अनुसार चौबीस वर्षीय सुलेखा ने सर्वेंट क्वाटर के कमरे में ही फांसी लगाई।सुलेखा का परिवार यहां गाय की देखभाल करता था। दो साल पहले युवती के भाई ने भी अनारवाला में फांसी लगाई थी। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।मृतका के शव को पोस्टमार्टम की करवाही के लिए भेज दिया था।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			