Ad Image

अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिये कम्प्यूटर एकाउंटिंग टैली का निशुल्क प्राशिक्षण शुरू

अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिये कम्प्यूटर एकाउंटिंग टैली का निशुल्क प्राशिक्षण शुरू
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 20मार्च 2023। उत्तराखण्ड बहुद्देश्यीय वित्त एवं विकास निगम के सौजन्य से जीविका प्रोत्साहन योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिये कम्प्यूटर एकाउंटिंग टैली का निशुल्क प्राशिक्षण कार्यक्रम स्कॉलर्स फाउंडेशन संस्था बौराडी, नई टिहरी द्वारा प्रारम्भ किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री किशन सिहं चौहान जिला समाज कल्याण अधिकारी टिहरी गढ़वाल, विशिस्ठ अतिथि श्री विजय सिंह कठैत सभासद एवं पूर्व मण्डल अध्यक्ष भा०ज०पा०, श्री प्रीति सिंह चौहान अध्यक्ष स्वतंत्रता संग्रम सेनानी एवं श्री सोहन सिंह चौहान पूर्व जिला महामंत्री युवा प्रकोष्ठ भा०ज०पा०, संस्था स्कॉलर्स फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री दिनेश सिंह नकोटी, सचिव दिनेश सिंह तोपवाल, संस्था के सदस्य सुरेन्द्र सिंह रावत, कु० बबली, कु० शीतल बिष्ट, विजयदास व समस्त प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि श्री किशन सिहं चौहान के द्वारा प्रशिक्षणार्थीयों को उक्त योजना के अर्न्तगत लगन एवं मेहनत से प्रशिक्षण लेने के लिये प्रेरित किया उन्होंने छात्रों से कहा कि कठिन परिश्रम एवं निरन्तर प्रयास से ही बड़ा मुकाम हासिल किया जा सकता है।

इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानकेसेनानी श्री पी०एस० चौहान एवं अन्य सभी अतिथियों ने सभी प्रशिक्षणार्थीयों को उक्त योजना के अन्तर्गत संचालित कोर्स को सही ढंग से पूर्ण करने की बात कही गई

संस्था के अध्यक्ष श्री दिनेश सिंह नकोटी एवं संस्था के सचिव दिनेश तोपवाल ने भी अपने सम्बोधन में छात्रों को सफलता पूर्वक कोर्स करने का सुझाव दिया और छात्र-छात्राओं को निशुल्क पाठ्य सामग्री वितरित करवायी ।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories