गजब: 01 जिलाधिकारी, 04 स्वास्थ्य केंद्र, 09 दिन और 444 अल्ट्रासाउंड
टिहरी गढ़वाल 02 अप्रैल, 2023। जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार माह जुलाई 2022 से अब तक जनपद के 04 स्वास्थ्य केंद्रों में 444 से अधिक अल्ट्रासाउंड कर चुके हैं। जिनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में किए गए 341 अल्ट्रासाउंड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा में किए गए 76, जिला चिकित्सालय बौराड़ी में किए गए 16 तथा उप जिला चिकित्सालय नरेंद्रनगर में किए गए 41 अल्ट्रासाउंड भी शामिल हैं।
“ जिलाधिकारी प्रत्येक रविवार या अवकाश के दिन जनपद क्षेत्रांतर्गत स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर अल्ट्रासाउंड कर सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहे हैं। “
जिलाधिकारी आज 2 अप्रैल रविवारीय अवकाश के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर पहुंचे, जहां उनके द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के साथ ही 43 अल्ट्रासाउंड किए गए। जिसमें 30 प्रेगनेंसी और 13 जनरल अल्ट्रासाउंड शामिल हैं। इस दौरान उन्होने मरीजों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना।
इससे पूर्व भी जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में 27 नम्बर 2022 को 82 अल्ट्रासाउंड, 04 दिसंबर, 2022 को 80 अल्ट्रासाउंड, 22 जनवरी, 2023 को 87 अल्ट्रासाउंड तथा 13 मार्च, 2023 को 49 अल्ट्रासाउंड कर चुके हैं।
इस दौरान सीएमएस जिला चिकित्सालय बौराड़ी डॉ. अमित रॉय सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।