महाविद्यालय में की वनस्पति वाटिका की स्थापना
पौड़ी 6 मई 2023। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में वनस्पति विभाग एवं प्रांगण विकास समिति के तत्वाधान में महाविद्यालय में वनस्पति वाटिका की स्थापना की गयी ।
सर्वप्रथम चयनित स्थल पर वनस्पति विज्ञान विषय के सभी छात्र-छात्राओं के द्वारा डॉ० छाया सिंह, प्रभारी – वनस्पति विज्ञान विभाग के नेतृत्व में झाड़ियों एवं खरपतवार की साफ-सफाई की गयी । उसके पश्चात वहाँ औषधीय एवं पर्यावरणीय अनुकूल पौधें जैसे बर्गनिया , तुलसी, स्पाइडर प्लांट, लेमन ग्रास, एलोवेरा आदि का रोपण किया गया । डॉ० छाया सिंह ने इन पौधों के औषधीय एवं पर्यावरणीय महत्व की जानकारी सभी छात्र- छात्राओं को दी ।
इस कार्य में प्रांगण विकास समिति के सदस्य डॉ० विवेक रावत, डॉ० विकास प्रताप सिंह, श्री भारत सिंह बिष्ट, श्री अनिल पोखरियाल, श्री सुशांत धस्माना, श्री नरेश चन्द्र ने सहयोग किया
Skip to content
