महाविद्यालय में की वनस्पति वाटिका की स्थापना
पौड़ी 6 मई 2023। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में वनस्पति विभाग एवं प्रांगण विकास समिति के तत्वाधान में महाविद्यालय में वनस्पति वाटिका की स्थापना की गयी ।
सर्वप्रथम चयनित स्थल पर वनस्पति विज्ञान विषय के सभी छात्र-छात्राओं के द्वारा डॉ० छाया सिंह, प्रभारी – वनस्पति विज्ञान विभाग के नेतृत्व में झाड़ियों एवं खरपतवार की साफ-सफाई की गयी । उसके पश्चात वहाँ औषधीय एवं पर्यावरणीय अनुकूल पौधें जैसे बर्गनिया , तुलसी, स्पाइडर प्लांट, लेमन ग्रास, एलोवेरा आदि का रोपण किया गया । डॉ० छाया सिंह ने इन पौधों के औषधीय एवं पर्यावरणीय महत्व की जानकारी सभी छात्र- छात्राओं को दी ।
इस कार्य में प्रांगण विकास समिति के सदस्य डॉ० विवेक रावत, डॉ० विकास प्रताप सिंह, श्री भारत सिंह बिष्ट, श्री अनिल पोखरियाल, श्री सुशांत धस्माना, श्री नरेश चन्द्र ने सहयोग किया